Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अफगान मस्जिद के अंदर चल रही थी बम बनाने की क्‍लॉस, 30 आतंकियों की मौत

30 आतंकियों की मौत 30 terrorists killed

30 आतंकियों की मौत

काबुल। लोग अक्सर कहते हैं, बुरे काम का बुरा नतीजा होता है। कुछ ऐसा ही हुआ अफगानिस्‍तान में तालिबान आतंकवादियों के साथ हुआ है। अफगानिस्‍तान में एक मस्जिद के अंदर बम बनाने का प्रशिक्षण ले रहे तालिबान आतंकियों को यह ‘क्‍लॉस’ बहुत मंहगी पड़ी और इसी दौरान हुए धमाके में 30 आतंकवादियों की मौत हो गई है। ये आतंकी बारुदी सुरंग बनाने के विशेषज्ञों से बम बनाने का लाइव प्रशिक्षण ले रहे थे। अफगानिस्‍तान की सेना ने एक बयान जारी करके कहा कि 6 विदेशियों समेत 30 आतंकवादी मारे गए हैं।

महाराष्ट्र : RTI से खुलासा, लॉकडाउन में 12,789 नवजात की हुई मौत

ये विदेशी आतंकी बारुदी सुरंग बनाने के विशेषज्ञ थे और शनिवार को ये 26 अन्‍य आतंकियों को बम बनाने का लाइव प्रशिक्षण दे रहे थे। बताया जा रहा है कि यह विस्‍फोट बाल्‍फ प्रांत के दौलताबाद जिले के कुल्‍ताक गांव में हुआ। अफगान सेना ने एक बयान जारी करके कहा कि मारे गए 6 विदेशी आतंकियों की पहचान नहीं की जा सकी है। खम्‍मा प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक तालिबान आतंकी एक मस्जिद के अंदर जमा थे और उन्‍हें बम और आईईडी बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा था।

Exit mobile version