Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूनिवर्सिटी के हॉस्टल से बम बनाने का सामान बरामद, देखकर पुलिस के उड़े होश

bomb

bomb making material found in hostel

पटना। पटना यूनिवर्सिटी के पटेल छात्रावास (Patel Hostel) में छापामारी के दौरान पुलिस को हॉस्टल के टीवी रूम के हॉल में किनारे में छिपाकर रखा गया कुछ सामान बरामद हुआ, जिसकी जब जांच की गई तो वो विस्फोटक निकला।

इस बरामदगी के बाद पुलिस के होश उड़ गए और छात्रों से लगातार पूछताछ की जा रही है। हालांकि छात्रों ने इस मामले में अनभिज्ञता दिखाते हुए कुछ भी जानकारी देने से इनकार कर दिया है।

पुलिस विस्फोटक सामग्री को जप्त कर अपने साथ ले गई और इस मामले की गहन छानबीन में जुट गई है कि क्या छात्र संगठन के चुनाव में कोई बड़ा कांड होने वाला था?

नाइटक्लब में मिले 21 छात्रों के शव, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

कदमकुआं थाना प्रभारी बिमलेन्दु कुमार का कहना है कि हम लोगों ने छापामारी की थी, जिसमें पटेल छात्रावास (Patel Hostel) से 1100 ग्राम विस्फोटक सामग्री बरामद हुआ है, जिसमें बारूद है और कुछ डब्बा है। इसके साथ ही सुतरी भी है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ज्यादा बयान देने से बच रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में लिया है।

Exit mobile version