Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एग्जाम के बीच 6 स्कूलों में आया बम की धमकी वाला मैसेज, मचा हड़कंप

CBSE

CBSE

बेंगलुरु। शहर के छह स्कूलों में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब वहां बम की धमकी (Bomb threat message) वाला ईमेल आया। मिली जानकारी के मुताबिक, सभी छह स्कूलों में इस वक्त एग्जाम चल रहे हैं। इस बीच सुबह वहां ईमेल (Bomb threat message) आया कि स्कूल परिसरों में बम प्लांट किये गए हैं। इसके बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंच गई।

फिलहाल सर्च ऑपरेशन में कहीं से कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है। पुलिस का कहना है कि अबतक यह एक फर्जी संदेश लग रहा है।

पुलिस ने बताया है कि कोरोना संक्रमण कम होने की वजह से अब सभी स्कूल खुले हुए हैं और जिन छह स्कूलों में ईमेल आए वहां फिलहाल एग्जाम चल रहे हैं।

बेंगलुरु के इन स्कूलों को मिला बम की धमकी वाला ईमेल

1. DPS Varthur

2. Gopalan International School

3. New Academy School

4. St। Vincent Paul School

5. Indian Public School Govindpura

6. Ebenezer International School, electronic city

प्रदेश के 9.74 लाख युवाओं के हाथों में जल्द होंगे टैबलेट और स्मार्टफोन

पुलिस ने बताया कि ईमेल की जानकारी होते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ता सभी स्कूलों में भेजा गया। तुरंत सभी स्कूलों को खाली कराकर वहां चेकिंग की जा रही है।

Exit mobile version