लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एयरपोर्ट ( Lucknow Airport) को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन पुलिस एक्शन में आई और मामले की जांच में जुटी। इस दौरान पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया।
गौरतलब है कि पुलिस को लखनऊ एयरपोर्ट ( Lucknow Airport) को बम से उड़ाने की धमकी की सूचना 112 नंबर पर मिली थी। इस पर पुलिस ने सर्विलांस की मदद से धमकी देने वाले को अलीगंज से हिरासत में लिया। पुलिस के मुताबिक, पकड़ा गया युवक विक्षिप्त है। उससे पूछताछ की जा रही है।