चंडीगढ़। हरियाणा एवं पंजाब हाईकोर्ट (Chandigarh High Court) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस धमकी के बाद हाईकोर्ट को दोपहर बाद दो बजे तक के लिए बंद कर दिया गया है। पुलिस ने हाईकोर्ट की ओर जाने वाले सभी मार्गों को सील कर दिा है। चूंकि पास में पंजाब विधानसभा और सेक्रेटिएट भी है, इसलिए सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है। हालात को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने हाईकोर्ट को खाली करा लिया है। सघन तलाशी अभियान जारी है।
इस बीच हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने वकीलों और फरियादियों को सतर्क रहने की अपील की है। बार की ओर से सभी वकीलों और फरियादियों से आग्रह किया गया है कि पूरे कैंपस में कहीं भी कोई लावारिश चीज या संदिग्ध आदमी दिखे तो तत्काल बार आफिस को सूचित करें।
उधर, हाईकोर्ट (Chandigarh High Court) ने हालात को देखते हुए लंच तक के लिए अदालती काम काज को स्थगित कर दिया है। जांच और सर्च अभियान पूरा होने के बाद अदालती कार्रवाई लंच के बाद दोपहर दो बजे से दोबारा से शुरू की जाएगी।
विधानसभा और सचिवालय में भी अलर्ट
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट (Chandigarh High Court) में बम की धमकी के बाद पंजाब विधानसभा और सचिवालय की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ये दोनों इमारतें भी हाईकोर्ट के पास ही हैं। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। इसी क्रम में चंडीगढ़ स्थित इलांते मॉल को भी खाली कराया गया है। सुरक्षा एजेंसियां यहां भी चप्पे चप्पे को स्कैन करने की कोशिश कर रही है। इसी के साथ पुलिस की साइबर शाखा धमकी देने वाली की पहचान में जुटी है।
Corona के बढ़ते केस पर योगी सरकार अलर्ट, अधिकारियों को दिए ये सख्त निर्देश
इसके लिए संबंधित डायवर्जन और डंप खंगालने की कोशिश कर रही है। बार सेक्रेट्री गगनदीप जम्मू के मुताबिक कैंपस में सुरक्षा के लिए हर जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं। पुलिस एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूरे कैंपस में सर्च ऑपरेशन चला रहीं है। उन्होंने इस काम में सुरक्षा एजेंसियों का सहयोग करने की अपील की है। फिलहाल हाईकोर्ट परिसर में मौजूद हरेक व्यक्ति की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। इसलिए कैंपस को खाली कराया गया है।