Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हैदराबाद एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर पहुंचा बम निरोधक दस्ता

Bomb threat to Hyderabad airport

Bomb threat to Hyderabad airport

हैदराबाद के बेगमपेट हवाई अड्डे (Hyderabad Airport) को बुधवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली। इस खबर के सामने आते ही हड़कंप मच गया। सुरक्षा एजेंसियां तुरंत अलर्ट मोड पर आईं और एयरपोर्ट और आसपास के इलाकों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया। यह धमकी एक ईमेल के माध्यम से भेजी गई थी, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ता हरकत में आ गया।

चप्पे-चप्पे की हो रही तलाशी

बेगमपेट डिवीजन के एसीपी ने पुष्टि की कि धमकी वाला मेल सुबह प्राप्त हुआ। इसके बाद एयरपोर्ट (Hyderabad Airport) के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है। बम स्क्वॉड ने मौके पर पहुंचकर गहन जांच शुरू कर दी है। जांच टीमें हर संदिग्ध वस्तु की जांच कर रही हैं।

यात्रियों की सुरक्षा के जरूरी

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसी भी खतरे को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, इसलिए एहतियातन हर ज़रूरी कदम उठाए जा रहे हैं। यात्रियों और वहां मौजूद लोगों को थोड़ी असुविधा जरूर हो सकती है, लेकिन यह उनकी सुरक्षा के मद्देनज़र अनिवार्य है।

पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और जांच में सहयोग करने की अपील की है। अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की विस्तृत जानकारी जांच पूरी होने के बाद साझा की जाएगी।

Exit mobile version