Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, बम स्क्वाड घटनास्थल पर पहुंचे

Bomb threat to St Xavier's School

Bomb threat to St Xavier's School

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के कई स्कूलों को शनिवार सुबह बम से उड़ाने (Bomb Threat) की धमकी मिली, जिसके बाद स्कूलों को तुरंत खाली करवाया गया और बड़े पैमाने पर सुरक्षा की जांच की जा रही है।

स्कूलों को बम से उड़ाने (Bomb Threat) की धमकी एक फोन कॉल के जरिए मिली। जिन स्कूलों को धमकियां मिलीं उनमें द्वारका का दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS), कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल और सर्वोदय विद्यालय शामिल हैं। सूचना मिलने पर पुलिस और बम स्क्वाड घटनास्थल पर पहुंचे और सर्च अभियान शुरू किया।

द्वारका के डीपीएस स्कूल के प्रबंधक ने तत्काल ऐलान किया कि स्कूल आज बंद रहेगा। इसके अलावा, शनिवार को स्कूल में होने वाली परीक्षाएं भी रद्द कर दी गई। स्कूल ने बच्चों के अभिभावकों को जारी एक नोटिस में लिखा कि कुछ कारणों की वजह से आज यानी 20 सितंबर को स्कूल बंद रहेगा। स्कूलों की सभी बसों और वैन को तुरंत वापस भेजा जा रहा है।

सभी अभिभावक अपने बच्चों को लेने स्टॉप पर पहुंच जाएं। इसके आगे लिखा गया कि आज होने वाली परीक्षा स्थगित कर दी गई है। नई तारीखों की सूचना जल्द दी जाएगी।

Exit mobile version