मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत कड़ी सुरक्षा के बीच मुंबई पहुंची। उनके साथ उनकी बहन रंगोली चंदेल और उनका एक सहयोगी भी मुंबई पहुंचे हुए हैं। उनके मुंबई पहुंचने से बीएमसी ने उनके ऑफिस में हुए कथित अवैध निर्माण को गिरा दिया। कंगना रनौत के वकील रिजवान सिद्दीकी का आरोप है कि बीएमसी ने इस कार्रवाई को गैर-कानून तरीके से किया। इसके लिए वह बॉम्बे हाईकोर्ट में गए और इस पर तत्काल सुनवाई हुई।
14 सितंबर तक मुंबई में रहेंगी कंगना, बीएमसी ने होम क्वारंटीन के नियमों में दी छूट
कंगना रनौत अवैध निर्माण मामले में वर्चुअल सुनवाई हुई। बॉम्बे हाईकोर्ट ने इस मामले में त्वरित सुनवाई करते हुए बीएमसी द्वारा अवैध निर्माण को तोड़ने पर रोक लगा दी है। यह रोक गुरुवार दोपहर 3 बजे तक लगाई गई है। आज कोर्ट इस मामले पर दोबारा सुनवाई करेगा। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए।
वायुसेना के बेड़े में आज शामिल होंगे 5 राफेल, फ्रांस की रक्षामंत्री होंगी चीफ गेस्ट
बॉन्बे हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि कंगना की रफ्तार में जो अवैध निर्माण की बात की गई वह ऐसा नहीं है कि वह कुछ दिनों में हुआ है। लेकिन बीएमसी अचानक नींद से जागी और उसको याद आ गया कि अवैध निर्माण हुआ है उसको तोड़ना चाहिए। वह भी तब जब खुद कंगना राज्य में मौजूद नहीं थी उनको जवाब देने के लिए 24 घंटे का वक्त दिया गया।
जॉब से जुड़ी तमाम परेशानियों से मिलेगा छुटकारा, अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स
कंगना ने जवाब देने के लिए कुछ और वक्त की मांग की लेकिन 24 घंटे पूरा होते ही तोड़फोड़ कर दी गई। इस वजह से बीएमसी द्वारा की गई कार्रवाई उसकी गलत मंशा की ओर इशारा कर रही है लेकिन फिर भी बीएमसी को अदालत को जवाब देना चाहिए कि आखिर यह कार्रवाई इतनी जल्दबाजी में क्यों की गई।
सोमालिया के रेस्तरां में बम धमाका, तीन लोगों की मौत, कई अन्य घायल
मुंबई हाई कोर्ट ने अपने आदेश में यह टिप्पणी करते हुए कहा है कि जितनी जल्दबाज़ी में कंगना के दफ्तर पर कथित अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई की गई अगर उतनी ही त्वरित कार्रवाई मुंबई भर में अवैध निर्माण को हटाने के लिए की जाती तो आज मुंबई एक अलग शहर होता।