प्रयागराज। संगम नगरी में शुक्रवार दोपहर स्कूल (BHS School) के सामने दिनदहाड़े बमबाजी (Bombing) की गई। इससे आसपास के लोग डर गए। बमबाजी के बाद बदमाश फरार हो गए। हालांकि इस घटना में जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। सिविल लाइंस पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सिविल लाइंस के नामी स्कूल बीएचएस के सामने बदमाशों ने बमबाजी की और वहां से भाग गए। इस दौरान अभिभावकों और राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई।
गनीमत रही कि उस वक्त स्कूल की छुट्टी नहीं हुई थी, जिससे हादसा होने से टल गया। स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद हो गई। स्कूल प्रशासन ने सिविल लाइंस पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
नीरव मोदी की बढ़ी मुश्किलें, ED ज़ब्त की 253 करोड़ रुपए की संपत्ति
इस घटना पर बीएचएस स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल के मुख्य द्वार पर अराजक तत्वों ने बम फेंक दिया और फरार हो गए। उस समय बच्चों की छुट्टी होने वाली थी। लेकिन बच्चे बाहर नहीं निकले थे। ये लोग कौन थे पता नहीं। हमने सिविल लाइंस पुलिस में मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।