Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Paytm से बुक करें रसोई गैस सिलिंडर, मिलेगा 500 रुपये तक का कैशबैक

नई दिल्‍ली। कोरोना संकट के बीच ज्‍यादातर लोग रोजमर्रा की जरूरत की चीजों के लिए ऑनलाइन ऑर्डर कर रहे हैं। संक्रमण से बचने के लिए लोग ज्‍यादा से ज्‍यादा चीजों की होम डिलिवरी करा रहे हैं।

भारत में कोविड-19 दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले कहीं ज्‍यादा तेजी से फैल रहा है। ऐसे में अगर आपका रसोई गैस का सिलेंडर खत्‍म हो गया है और आप बाहर नहीं जाना चाहते हैं। तो ऑनलाइन पेमेंट ऐप Paytm से सिलेंडर बुक करा सकते हैं।

इटावा में 80 नये कोरोना पाॅजिटिव मिले, संक्रमितों की संख्या 1949 हुई

पेटीएम से एलपीजी सिलेंडर बुक कराने पर आपको 500 रुपये तक का कैशबैक भी मिलेगा। हालांकि, ये कैशबैक पहली बार पेटीएम से एलपीजी सिलेंडर बुक कराने वाले यूजर्स को ही मिलेगा। अगर आप पहले भी पेटीएम से सिलेंडर बुक करा चुके हैं तो आपको कैशबैक ऑफर नहीं मिलेगा।

बता दें कि पेटीएम ने घर बैठे एलपीजी सिलेंडर बुकिंग सुविधा के लिए ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कंपनी लिमिटेड के साथ करार किया है। यानी इंडेन के ग्राहक पेटीएम का इस्‍तेमाल कर सिलेंडर बुक करा सकते हैं। इसके अलावा भारत गैस और एचपी गैस के ग्राहक भी इस सुविधा का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

कैसे पेटीएम से बुक कराएं एलपीजी सिलेंडर?

Exit mobile version