लखनऊ। हसनगंज पुलिस ने सट्टेबाज को रंगे हांथो गिरफ्तार किया है। आरापित के कब्जे से हजारों रुपये नगद और सट्टे की पर्चियां बरामद हुई है।
थाना प्रभारी हसनगंज ने बताया कि बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए डालीगंज रेलवे क्रासिंग के पास छापेमारी की कार्रवार्ई की थी। पुलिस कार्रवाई देख आरोपित भागने लगा। इस पर पुलिस टीम ने आरोपित को दौड़ाकर दबोच लिया।
सात साल की मासूम से दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई 12 साल कैद की सजा
पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम सेक्टर-बी अलीगंज निवासी दीपक मेहता उर्फ राजपुत्र बताया है। आरोपित के कब्जे और उसकी जामातलाशी के दौरान हजारों रुपये नगद व सट्टे की पर्चियां बरामद हुई हैं। पुलिस का दावा है कि आरोपित सट्टे में लोगों से और खुद पैसा लगा रहा था। अन्य जानकारियां हांसिल कर पुलिस ने आरोपित को जेल भेजा है।