नई दिल्ली। सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए बूस्टर डोज (Booster Dose) लगवाने के नियम बदल दिए हैं। बूस्टर डोज (Booster Dose) अब 9 की जगह 6 महीने बाद ही लगवा सकेंगे। अगर आपने दूसरा डोज ले लिया है तो अब आपको बूस्टर डोज के लिए 9 महीने की जगह छह महीने इंतजार करना होगा।
सरकार की ओर से कहा गया कि 18 से 59 वर्ष के सभी लोगों को अब 9 महीने के बजाय 6 महीने बाद बूस्टर डोज (Booster Dose) दी जाएगी। राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) ने सरकार से इस बाबत सिफारिश की थी।
इसके अलावा NTAGI ने 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए भी टीके लगाने की सिफारिशें दी हैं। NTAGI के सूत्रों ने कहा कि 12-17 आयु वर्ग में कम टीके लग रहे हैं, वे इसमें सुधार के पक्ष में हैं।
इस आयु वर्ग के लोगों को 12 वर्ष की आयु वर्ग वालों की तुलना में ज्यादा खतरा है। बूस्टर के रूप में CORBEVAX के उपयोग पर NTAGI की ओर से अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है।
धर्म एवं अध्यात्म का केंद्र है उत्तराखंड: सीएम धामी
बता दें कि कोरोना से बचाव के लिए अभी तक बूस्टर डोज (Booster Dose) लेने के लिए 9 महीने का इंतजार करना होता था। लेकिन सरकार के इस फैसले के बाद जिन्होंने दूसरा डोज ले लिया है, वे डोज लेने की तारीख से छह महीने बाद बूस्टर डोज लगवा सकते हैं।