लखनऊ। 15 जुलाई से यूपी में शुरू हुए फ्री बूस्टर डोज (Booster Dose) अभियान का आज अहम दिन है। लखनऊ में 200 से ज्यादा सेंटर पर आज बूस्टर डोज (Booster Dose) यानी प्रिकॉशन डोज लगाई जा रही है। अकेले लखनऊ में करीब 60 हजार लोगों को वैक्सीनेशन की डोज देने का लक्ष्य रखा गया है।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा है कि चिकित्सालयों में को-वैक्सीन और कोविशील्ड वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करा दी गई है। सभी से अपील है कि अधिक से अधिक लोग बूस्टर डोज (Booster Dose) लें।
लखनऊ के कानपुर रोड पर बने राजनारायण लोकबंधु संयुक्त चिकित्सालय में विधायक राजेश्वर सिंह अभियान का आगाज करेंगे। अस्पताल की निदेशक डॉ. दीपा त्यागी ने बताया कि राज्य प्रिकॉशन डोज अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को बड़ी संख्या में लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी।
यहां होगा टीकाकरण
लखनऊ के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एमके सिंह ने बताया कि 203 जगहों पर टीकाकरण होगा। इनमें 12 जिला स्तरीय अस्पताल बलरामपुर, लोहिया, सिविल, डफरिन, झलकारीबाई, रानी लक्ष्मीबाई, भाऊराव देवरस, लोकबंधु शामिल हैं।
अगले 4 दिन में बारिश से सराबोर होगा यूपी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
इसके अलावा KGMU और SGPGI में भी वैक्सीन की डोज लगेंगी। आठ नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण होगा। 11 ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में अभियान चलेगा। 25 प्राथमिक स्वास्थ्य, 52 अर्बन हेल्थ पोस्ट सेंटर में लोग टीका लगवा सकते हैं। शहर-ग्रामीण क्षेत्र के अलग-अलग 95 क्षेत्रों को चुना गया है। यहां भी टीकाकरण होगा।