Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हवाई रेस के दौरान दो विमान टकराए, दोनों पायलटों की मौत

Planes Collided

Planes Collided

वाशिंगटन। अमेरिकी राज्य नेवादा में रेनो एयर शो (Reno Air Show) में हवाई दौड़ के दौरान दो विमान टकरा (Planes Collided) गए, जिससे दोनों पायलटों की मौत हो गई। रेनो एयर रेसिंग एसोसिएशन (आरएआरए) ने सोमवार को यह जानकारी दी।

संगठन ने सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म ‘ एक्स’ पर कहा, “यह बहुत दुख के साथ है कि रेनो एयर रेसिंग एसोसिएशन (आरएआरए) ने घोषणा की है कि आज दोपहर लगभग 2:15 बजे, टी -6 गोल्ड रेस के समापन पर, लैंडिंग पर, दो विमान टकरा (Planes Collided) गए और यह पुष्टि की गई है कि दोनों पायलट घायल हो गए हैं। मर चुके हैं’।

नये सदन में उत्तम से उत्तम अच्छाइयों को लेकर आयें : मोदी

बयान में कहा गया है कि एसोसिएशन राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड, स्थानीय अधिकारियों और अमेरिकी संघीय विमानन प्रशासन के साथ मिलकर घटना के कारणों की जांच कर रहा है।

संगठन ने कहा कि दुर्घटना के कारण कोई नागरिक घायल नहीं हुआ।

Exit mobile version