Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

युवक के अपहरण एवं हत्या मामले के दोनों आरोपित गए जेल

Kidnapping

Kidnapping of son of former DGP SVM Tripathi's sister

प्रयागराज। कोरांव पुलिस ने अपहरण एवं हत्या मामले के मुख्य आरोपित समेत दो लोगों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए सोमवार शाम न्यायालय भेज दिया। पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त औजार एवं खून से सने कपड़े बरामद किया है।

उक्त जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित ने बताया कि युवक की हत्या मामले के मुख्य आरोपित कोरांव के कोसफरा कला गांव निवासी बाबूलाल एवं नाबालिक आरोपित को अपहरण, हत्या एवं साक्ष्य नष्ट करने की कोशिश मामले में सोमवार शाम न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

गौरतलब है कि कोरांव के कोसफरा कला गांव निवासी अनिल धरिकार (20) पुत्र अमर बहादुर को 27 जनवरी को उसका पड़ोसी बाबूलाल एवं नाबालिक आरोपित ने एक साजिश के तहत बुलाकर ले गए और उसकी हत्या कर दी और उसका धड़ गांव के बाहर स्थित तालाब के किनारे पुआल के ढेर में छिपा दिया एवं सिर को तालाब के अन्दर मिट्टी के नीचे गाड़ दिया था। सूचना पर पहले गुमशुदगी का मुकदमा पंजीकृत किया गया था। लेकिन बाद में जब सुराग मिला तो पुलिस ने धारा बढ़ाते हुए अपहरण, हत्या एवं साक्ष्य को नष्ट करने की कोशिश की धाराए बढ़ाई।

पूछताछ के दौरान आरोपित बाबूलाल ने बताया कि मेरी पत्नी का मृतक से विगत कुछ दिनों सम्बन्ध बन गया और एक दिन दोनों को आपत्तिजनक स्थित में उसने देख लिया। जिसके बाद से उसे रास्ते से हटाने के लिए पड़ोसी बच्चे के साथ मिलकर योजना बनाई और वारदात को अंजाम दे दिया। पूरे मामले की जांच पूरी होने के बाद सोमवार शाम मुख्य आरोपित समेत दोनों को न्यायालय पेश किया गया। जहां से न्यायालय ने जेल भेजने का निर्देश दिया।

Exit mobile version