Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Boult ने भारत में लॉन्च किए ट्रू वायरलेस स्टीरियो ईयरफोन्स, जाने खासियत

Boult launches true wireless stereo earphones in India

Boult launches true wireless stereo earphones in India

Boult Audio AirBass FX1 ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरफोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इन बड्स को ऐमेजॉन पर सेल में उपलब्ध करा दिया गया है। इस ऑडियो डिवाइस में USB Type-C चार्जिंग और IPX5 वाटर रेसिस्टेंस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Boult Audio AirBass FX1 TWS ईयरफोन्स की कीमत भारत में 1,499 रुपये रखी गई है।

ग्राहक इस प्रोडक्ट को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ऐमेजॉन से ब्लैक, ब्लू और वाइट वाले तीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। Boult Audio AirBass FX1 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स आमतौर पर एफोर्डेबल सेगमेंट वाले TWS हेडसेट्स अच्छे बेसिक फीचर्स के साथ आते हैं। हालांकि, AirBass FX1 में कीमत के हिसाब से कुछ अच्छे और स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं।

Nubia लॉन्च कर रहा है अपना सस्ता गेमिंग एप, जाने क्या होंगी खूबियां

AirBass FX1 के केस में USB टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कंपनी के दावे के मुताबिक, यूजर्स को बड्स में 8 घंटे की बैटरी मिलेगी। वहीं, चार्जिंग के साथ बैटरी लाइफ 24 घंटे की हो जाएगी। बड्स में टच कंट्रोल्स दिए गए हैं। साथ ही पेयर्ड समार्टफोन में आप इससे वॉयस असिस्टेंट्स को भी एक्टिव कर पाएंगे। कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मौजूद है।

इन बड्स को सिंगल-सिंगल भी यूज किया जा सकता है। ताकी एक को इस्तेमाल करते वक्त दूसरा चार्ज हो सके। वाटर रेसिस्टेंस के लिए ये बड्स IPX5 सर्टिफाइड हैं। इसमें यूजर्स को पैसिव नॉयज आइसोलेशन का भी फीचर मिलेगा।

 

Exit mobile version