Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारत में लॉन्च हुए बोल्ट के नए ईयरबड्स, कीमत सुनकर हो जाएंगे दंग

Boult Z40 Ultra

Boult Z40 Ultra

भारत के इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड बोल्ट ने घरेलू बाजार में अपने एक ईयरबड्स Boult Z40 Ultra में पेश किया है। कंपनी के नए TWS बड्स कई जबर्दस्त फीचर्स के साथ लॉन्च किया है। इसके अलावा नए ईयरबड्स की कीमत भी बेहद कम रखी गयी है। आइये जानते हैं Boult Z40 Ultra के फीचर्स और प्राइस के बारे में।

Boult Z40 Ultra के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ये ईयरबड्स प्रीमियम डिजाइन मैटेलिक रिम्स के साथ आते हैं और इन्हें IPX5 की मानक रेटिंग प्रदान की गई है, जो पसीने से इन्हें सुरक्षित रखती है। साथ ही ईयरबड्स में 32dB तक न्वाइज कैंसिलेशन की सुविधा मिलती है, जो बाहरी को क्लियर करना सुनिश्चित करती है। हाई क्वालिटी साउंड और बेस के लिए इनमें 10mm के ड्राइवर्स का इस्तेमाल किया गया है। इनमें ब्रांड की खुद की BoomX टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है।

नए बड्स में तीन मॉड्स Hifi, Bass और Rock मिलते हैं, जिन्हें अपने हिस्सा से चुना सेलेक्ट कर सकते हैं। कॉलिंग के दौरान क्लियर और न्वाइज फ्री आवाज के लिए ईयरबड्स में क्वाड quad माइक ENC तकनीक का भी इस्तेमाल किया गया है। इनमें सोनिक कोर डायनामिक चिप दी गई है जो बेहतर म्यूजिक एक्सपीरियंस प्रदान करती है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3 की सुविधा दी गयी है।

Boult Z40 Ultra के अन्य फीचर्स की बात करें तो इनमें डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी, वॉल्यूम कंट्रोल, टच कंट्रोल, गेमिंग के लिए लो लेटेंसी मोड और वर्चुअल असिस्टेंट दिया गया है।

इस डिवाइस तीन कलर ऑप्शन Beige, ब्लैक और मैटेलिक में उपलब्ध हैं और इनकी कीमत 1999 रुपये तय की गयी है। लेटेस्ट ईयरबड्स बिक्री के लिए ई-कॉमर्स साइट पर अमेजन पर उपलब्ध होंगे। फिलहाल, कंपनी ने सेल डेट को लेकर जानकारी नहीं दी है।

Exit mobile version