बिजनौर। थाना कस्बा बढापुर पुलिस ने गैंगस्टर के एक फरार अभियुक्त ताहिर पुत्र अब्दुल रसीद निवासी मोहल्ला लाल सराय कस्बा बढापुर को गिरफ्तार (arrested) किया है।
अभियुक्त पूर्व में गौकशी में जेल जा चुका है तथा अब गैंगस्टर में काफी समय से फरार था। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने 15 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया हुआ था।