बागपत के खेकड़ा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी शातिर लुटेरे अरमान को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ बागपत सहित अन्य जनपदों में 14 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। वह छह माह से फरार चल रहा था।
अपर पुलिस अधीक्षक बागपत मनीष मिश्र ने शनिवार को बताया कि खेकड़ा पुलिस को रटौल नहर के पास बदमाश द्वारा घटना को अंजाम दिये जाने की सूचना मिली।
सूचना मिलते ही पुलिस ने शनिवार को सुबह साढे़ पांच बजे बदमाश की घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भागने का प्रयास किया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पकड़े गये बदमाश की पहचान अरमान (25 वर्ष) पुत्र मेहरदीन निवासी खेकड़ा के रूप में हुई है। वह फिलहाल दिल्ली के करदमपुरी इलाके में रह रहा था। उसके खिलाफ बागपत जनपद के कई थानों सहित गाजियाबाद में 14 से अधिक मामले दर्ज हैं।
पुलिस इस बदमाश की काफी समय से तलाश कर रही थी। बदमाश के पास से 315 बोर का एक तमंचा, कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गयी है।