नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के दौरान खिलाड़ियों के चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर होने का सिलसिला जारी है। दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा और सनराइजर्स हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के तेज गेंदबाज अली खान भी आईपीएल 2020 से बाहर हो गए हैं।
आईपीएल में शामिल हुए अली खान पहले अमेरिकी क्रिकेटर थे, लेकिन बिना एक भी मैच खेले उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। 29 वर्षीय अली खान हालांकि किस चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं, इसको लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।
बेन स्टोक्स ने बताया- किसके कहने पर वह टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पहुंचे UAE
अली खान को हैरी गर्ने के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। आईपीएल के स्टेटमेंट के मुताबिक, ‘दुर्भाग्य से चोट के चलते अली खान आईपीएल 2020 के बाकी बचे सीजन से बाहर हो गए हैं।’ पाकिस्तान में जन्मे अली खान कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से खेले थे।
केकेआर के लिए मौजूदा सीजन अभी तक मिला-जुला रहा है। टीम ने दो मैच जीते हैं और दो में हार का सामना किया है। पिछले मैच में दिनेश कार्तिक की कप्तानी वाली इस टीम को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। केकेआर को अपना पांचवां मैच आज चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ खेलना है। केकेआर फिलहाल चार प्वॉइंट्स और बेहतर नेट रनरेट के आधार पर चौथे नंबर पर है।