Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नदी में डूबने से बालक की मौत

drowning

6 children died by drowning in a pond

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के जफराबाद क्षेत्र में गोमती नदी (Gomti River) में नहाने गये एक किशोर की डूबने (Drowning) से मौत हो गयी।

पुलिस के अनुसार नवाबाद जंगल निवासी जयप्रकाश निषाद का 15 साल का पुत्र ओमप्रकाश निषाद अपने खेत में गेहूं की कटाई परिवार के संग कर रहा था। उसके बाद वह नवाबाद जंगल घाट पर अपने तीन साथियों के साथ स्नान करने लगा।

वह नदी में कूदा, फिर वह ऊपर नहीं आया। एक-दो मिनट बाद जब वह नदी के ऊपर नहीं आया तो उसके दोनों सहपाठी गांव में जाकर शोर करने लगे। आवाज पर लोग पहुंचकर उसकी छानबीन करने लगे।

देखते ही देखते काफी संख्या में लोग नदी में कूदकर युवक को खोजने लगे। लगभग 30 मिनट के बाद किशोर मिला। आनन-फानन में लोग सदर हास्पिटल ले गये जहां डाक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।

Exit mobile version