मिर्जापुर। जिले के बेनीपुर गांव के निवासी एक युवक ने जिले के चुनार थाना क्षेत्र के केलाबेला गांव में एक विवाहिता के घर पहुंच कर उसे अपनी प्रेमिका बताते हुए पहले उसके उपर पेट्रोल डालकर आग (Fire) लगा दी और फिर उसने खुद को भी आग के हवाले कर दिया।
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि इस घटना में प्रेमिका की मौत हो गई, जबकि आशिक युवक, जीवन और मृत्यु के बीच झूल रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक महेश अत्रि ने आज बताया कि जौनपुर जिले के जलालपुर की निवासी किरन बिंद (22 साल) की शादी इसी साल जून में मिर्जापुर जिले के चुनार थाना क्षेत्र के केलाबेला गांव में मुकेश बिंद के साथ हुई थी।
किरन का प्रेम वाराणसी जिले के बेनीपुर गांव निवासी अजीत पटेल पुत्र शीतला पटेल के साथ शादी के पहले से था। दोनों शादी करना चाहते थे। पर गैर बिरादरी के चलते दोनों के परिवार सहमत नहीं थे। इसी बीच किरन की शादी हो गई। वह अपने ससुराल आ गई। जुलाई में विदाई के बाद वह अपने मैयके चली गई। पिछले सोमवार को किरन ससुराल वापस आई तो अजीत उससे मिलने यहां आ गया। बुधवार को देर शाम किरन घर पर अकेली थी। परिवार के अन्य सदस्य खेती के काम में व्यस्त थे। अजीत मौका देख घर में घुस गया और दोनों ने कमरे में कुंडी लगा कर बंद कर लिया।
इसके बाद प्रेमी ने प्रेमिका पर पेट्रोल डालकर आग (Fire) लगा दी और खुद उससे लिपट गया। आग लगा देख अगल बगल के लोग दौड़े साथ में पास के खेत में काम कर रहे युवती के परिजन भी आ गये। किसी तरह दोनों को बाहर निकाल कर इलाज के लिए वाराणसी ले जाया गया। जहां देर रात किरन की मौत हो गई, जबकि अजीत का इलाज वाराणसी में चल रहा है। डाक्टरो के अनुसार उसकी हालत चिंताजनक है।
अत्रि ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है। मृतका के पति मुकेश द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया गया है।