उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के खुर्जानगर इलाके में प्रेमी के छोटे भाई ने युवती पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि खुर्जा क्षेत्र के ग्राम मुंडाखेड़ा में एक युवक के पड़ोस में रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
उन्होंने बताया कि युवक के छोटे भाई पवन को उनका संबंध पसंद नहीं था और इसी कारण आज पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे पवन ने युवती को अपने घेर में बुलाया और उसपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, जिससे वह 40 प्रतिशत जल गई । युवती को खुर्जा सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, लेकिन बाद में हालत चिंताजनक देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया ।