Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

BPL के फाउंडर टी.पी. जी. नाम्बियार का निधन, 94 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

T.P.G. Nambiar

T.P.G. Nambiar

आजादी के बाद भारत को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के टीवी, रेडियो और फ्रिज जैसे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स से रूबरू कराने वाले और घर-घर में BPL को एक जाना-पहचाना नाम बनाने वाले इस कंपनी के फाउंडर टी.पी. गोपालन नाम्बियार (T.P.G. Nambiar) का निधन हो गया है। उनकी उम्र 94 साल थी और उनके परिजनों को ये दुख दिवाली के दिन मिला है। बीपीएल देश की पहली कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी रही है।

टी. पी. गोपालन नाम्बियार (T.P.G. Nambiar) का स्वास्थ्य काफी दिनों से खराब चल रहा था। वह उम्र से संबंधी बीमारियों से परेशान थे। टी। पी। गोपालन नाम्बियार ने गुरुवार को बेंगलुरू में अपनी आखिरी सांस ली। भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर उनके दामाद हैं।

बीपीएल लिमिटेड को खड़ा करने का विजन

टी. पी. गोपालन नाम्बियार (T.P.G. Nambiar) ने साल 1963 में केरल के पलक्कड़ में बीपीएल लिमिटेड की शुरुआत की थी। उन्होंने ब्रिटिश फिजिकल लेबोरेट्रीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण करके उसे बीपीएल नाम दिया था। शुरुआत में उनकी कंपनी भारतीय सेना के लिए प्रोडक्ट्स बनाने का काम करती थी, लेकिन 80 के दशक में उनकी कंपनी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स बनाने लगी।

90 के दशक में भी जब तक भारत में कोरिया की एलजी और सैमसंग का दबदबा नहीं हुआ था, तब तक भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में बीपीएल की तूती बोलती थी। कंपनी देश के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स गुड्स बनाने वाली शुरुआती कंपनी होने के साथ-साथ पहली ऐसी कंपनी थी जिसने देश को इंटरनेशनल लेवल और क्वालिटी के प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराए।

बीपीएल का रिलायंस से कनेक्शन

साल 1991 में उदारीकरण का दौर शुरू होने के बाद से ही कंपनी को तगड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा। ऐसे में जो उसकी 80 के दशक से पार्टनर कंपनी Sanyo थी। बीपीएल ने उसके साथ मिलकर 2004 में एक नया 50:50 जॉइंट वेंचर बनाया। इसके बाद कंपनी ने अपना कलर टेलीविजन का बिजनेस इस नए जॉइंट वेंचर को ट्रांसफर कर दिया।

दिवाली के अगले दिन फूटा महंगाई का बम, आम आदमी की रसोई में लगी आग

टी. पी. गोपालन नाम्बियार (T.P.G. Nambiar) के बेटे अजीत नाम्बियार आज भी कंपनी के प्रमुख की जिम्मेदारी संभालते हैं। कंपनी अभी भी मेडिकल इक्विपमेंट, वाशिंग मशीन, एयर कंडीशनर, माइक्रोवेव, ऑडियो डिवाइस और रेफ्रिजरेटर जैसे प्रोडक्ट्स बनाने का काम करती है।

साल 2021 में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बीपीएल ब्रांड नाम के प्रोडक्ट्स की मैन्यूफैक्चरिंग और सेल्स का लाइसेंस हासिल किया। ये बीपीएल ब्रांड को रिवाइव करने की रिलायंस की कोशिश है। इतना ही नहीं रिलायंस अपने’रिलायंस कनेक्ट’ और ‘रिलायंस डिजिटल’ स्टोर्स से बीपीएल के प्रोडक्ट्स की सेल करती है।

Exit mobile version