Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

BPSC 67th प्री एग्जाम 2022 का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

नई दिल्ली। बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से 67वीं कंबाइंड सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा (BPSC 67th Pre Exam 2022) का एडमिट कार्ड आज जारी कर दिया जाएगा।

ऐसे में जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं वो BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड (BPSC 67 Pre Admit Card) डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार वेबसाइट पर परीक्षा की डिटेल्स देख सकते हैं। नोटिस में कहा गया है कि 67वीं कंबाइंड प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 8 मई को एक शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच होगा।

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन 67वीं संयुक्त सिविल सेवा भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा (BPSC 67th Prelims Exam 2022) पहले 7 मई को होनी थी लेकिन इसमें सीबीएसई परीक्षाओं की वजह से इसकी डेट एक आगे बढ़ाई गई है। बीपीएससी 67वीं परीक्षा में लगभग 6 लाख अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं। इसमें करीब 1.82 लाख महिला उम्मीदवार हैं।

ऐसे करें डाउनलोड

>> एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं।

>> वेबसाइट की होम पेज पर e-Admit Cards पर क्लिक करें।

>> अब Download BPSC 67th Pre Exam Admit Card 2022 के लिंक पर जाएं।

>> यहां admit card के लिंक पर क्लिक करें।

>> अब उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।

>> सबमिट करते ही एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा।

>> एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और आगे के इस्तेमाल के लिए प्रिंट लेकर रखें।

UP Police SI भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट की जारी हुई डेट, नोट करें शेड्यूल

चयन प्रक्रिया

जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, उन्हें इस परीक्षा को पास करने के लिए परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम को जान लेना चाहिए। इस वैकेंसी में उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों की परीक्षा में होगा। सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा में भाग लेना होगा। इसमें चुने गए उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा देनी होगी। मेन्स के बाद इंटरव्यू राउंड होता है। अंत में फाइनल मेरिट लिस्ट बनाई जाती है।

Exit mobile version