नई दिल्ली। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 67वीं संयुक्त सिविल सेवा भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में जारी करेगा। आयोग अमूमन 10 दिन पहले परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करता है। परीक्षा का आयोजन 7 मई को होगा। बीपीएससी (BPSC) की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अभ्यर्थी इन्हें डाउनलोड कर सकेंगे। बीपीएससी (BPSC) 67वीं परीक्षा में लगभग 6 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसमें महिला उम्मीदवारों की संख्या करीब 1.82 लाख है।
BPSC ने जारी की हेडमास्टर भर्ती की आयु सीमा
बीपीएससी (BPSC) 67वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के जरिए 802 पदों पर भर्ती की जाएगी। 67वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के तहत पदों की संख्या में छह बार इजाफा किया जा चुका है।
BPSC में LDC के 24 पदों भर्ती, onlinebpsc.bihar.gov.in पर करें अप्लाई
चयन प्रीलिम्स परीक्षा (पीटी), मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू से होगा। पीटी परीक्षा दो घंटे की होगी। इसमें 150 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे।
पटना, औरंगाबाद, भागलपुर, दरभंगा, मुंगेर, गोपालगंज, कटिहार, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पूर्णिया, सीवान, वैशाली व पश्चिम चंपारण में प्रीलिम्स परीक्षा के केंद्र बनाये जाएंगे।