बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने आज, 6 सितंबर को 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता प्रारंभिक परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। कैंडिडेट बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsconline.bihar.gov.in पर जाकर हाॅल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।
प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर को दो पालियों में किया जाएगा। बीपीएससी 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के जरिए कुल 1264 पदों को भरा जाना है। पहली शिफ्ट में एग्जाम 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी। वहीं दूसरी पाली में परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। अभ्यर्थी इस का ध्यान रखें कि बिना प्रवेश पत्र के उन्हें एग्जाम हाॅल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड
– आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsconline.bihar.gov.in पर जाएं।
– अब अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉग इन करें।
– बीपीएससी 71वीं प्रारंभिक परीक्षा एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
– रजिस्ट्रेशन नंबर आदि दर्ज कर सबमिट करें।
– प्रवेश पत्र आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
– अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।
BPSC 71st Prelims एग्जाम गाइडलाइन-
प्रारंभिक परीक्षा में मोबाइल, फोन, स्मार्ट घड़ी, कैलकुलेटर सहित सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर प्रतिबंध लगाया गया है। अभ्यर्थी इन चीजों को लेकर एग्जाम हाॅल में नहीं जा सकते हैं। परीक्षा का आयोजन BPSC की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत किया जाएगा। परीक्षा दिशा-निर्देश का पालन सभी अभ्यर्थियों को अनिवार्य रूप से एग्जाम सेंटर पर करना होगा।









