Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

BPSC ने 31वीं न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा को किया स्थगित, नोटिस जारी

BPSC

BPSC

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 31वीं न्यायिक सेवा मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। बिहार लोक सेवा आयोग ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इस बात की जानकारी दी है।

बिहार लोक सेवा आयोग के अनुसार, कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देजनर 08 अप्रैल को होने वाली असैनिक न्यायाधीश (कनीय कोटि) के पदों पर नियुक्ति हेतु 31वीं बिहार न्यायिक सेना मुख्य (लिखित) परीक्षा और 11 अप्रैल को आयोजित होने वाली परियोजना प्रबंधक की प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। इन परीक्षाओं का आयोजन नई तिथियों के ऐलान के बाद किया जाएगा।

आपको बता दें कि 31वीं न्यायिक सेवा सेवा मुख्य (लिखित) परीक्षा का आयोजन 8 अप्रैल 2021 से 12 अप्रैल 2021 तक दो शिफ्टों में किया जाना था। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक की थी। बोर्ड के अनुसार, इस परीक्षा में 8 हजार उम्मीदवार हिस्सा ले सकते हैं।

आज एक लाख नागा संन्यासियों को दीक्षा देगा निरंजनी अखाड़ा

बीपीएससी ने नोटिस में बताया था कि मुख्य परीक्षा के अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड 25 मार्च से www.bpsc.bih.nic.in पर जारी होंगे। उम्मीदवारों को डाक से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा।  आपको बता दें कि बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा 2020 (प्रारंभिक) का आयोजन 06 दिसंबर 2020 को राज्य के 06 जिलों में किया गया था। इस परीक्षा में कुल 15360 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था जिसमें 2379 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।

Exit mobile version