Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बीपीएससी बिहार न्यायिक सेवा पीटी परीक्षा इस तारीख को

नई दिल्ली| बिहार 31वीं न्यायिक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 6 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा की तिथि बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी कर दी है।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए साढ़े 26 हजार छात्रों ने आवेदन किया है। इसमें कुल 249 पदों के लिए परीक्षा ली जाएगी। यह जानकारी आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने दी।

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नीट की सेकेंड काउंसलिंग की तिथि हुई जारी

इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर डाउनलोड किए जा सकेंगे। सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होगी। सफल उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। मुख्य परीक्षा में पास उम्मीदवारों का इंटरव्यू होगा। मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त मार्क्स के आधार पर फाइनल मेरिट बनेगी।

Exit mobile version