Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

BPSC हेडमास्टर भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड आज होंगे जारी, यहां से करें डाउनलोड

Teachers

Teachers

BPSC हेडमास्टर भर्ती परीक्षा गुरुवार, 22 दिसंबर 2022 को होने वाली है. इसके लिए प्रवेश पत्र आज आने वाला है. बिहार लोक सेवा आयोग ने इस संबंध में नोटिस भी जारी कर दिया है. BPSC की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर बिहार हेडमास्टर रिक्रूटमेंट एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी किया जा रहा है. आयोग ने BPSC Headmaster Admit Card के साथ-साथ बिहार हेडमास्टर परीक्षा पैटर्न को लेकर भी जानकारी दी है.

बीपीएससी ने बताया है कि BPSC Headmaster Exam 2022 एडमिट कार्ड परीक्षा से एक सप्ताह पहले उपलब्ध करा दिए जाएंगे. परीक्षा 22 दिसंबर को है. इस अनुसार आज, 15 दिसंबर को आयोग बीपीएससी हेडमास्टर एडमिट कार्ड का लिंक एक्टिव कर देगा. आप bpsc.bih.nic.in और onlinebpsc.bihar.gov.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर पाएंगे.

आयोग ने स्पष्ट किया है कि किसी भी उम्मीदवार को किसी भी परिस्थिति में डाक या किसी अन्य माध्यम से एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे. आप कमीशन की वेबसाइट पर जाकर, BPSC Headmaster Admit Card Link पर क्लिक करके, अपना बीपीएससी रोल नंबर और पासवर्ड भरकर प्रवेश पत्र डाउनलोड करें.

BPSC Headmaster Exam Pattern कैसा होगा?

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने प्रवेश पत्र के संबंध में जो नोटिस जारी किया है, उसमें बीपीएससी हेडमास्टर एग्जाम पैटर्न 2022 की भी जानकारी दी है. बताया है कि परीक्षा में कुल 150 सवाल पूछे जाएंगे जो कुल 150 मार्क्स के होंगे. यानी हर सवाल एक अंक का होगा. इनमें से 75 सवाल सामान्य अध्ययन से होंगे. बाकी के 75 प्रश्न डीएलएड सब्जेक्ट से संबंधित पूछे जाएंगे.

सभी सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे. परीक्षा ओएमआर शीट पर ऑफलाइन मोड (पेन-पेपर) पर ली जाएगी. निगेटिव मार्किंग होगी. सही जवाब के लिए एक अंक मिलेगा. गलत जवाब पर 0.25 अंक कटोगा. अगर आपने 4 सवालों के जवाब गलत दे दिए तो 1 अंक कम हो जाएगा.

‘शादी करो नौकरी पाओ’! जानिए यूपी सरकार का पूरा प्लान

बीपीएससी ने बताया है कि हेडमास्टर भर्ती परीक्षा Bihar के 13 जिला मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी. ये परीक्षा पहले रविवार, 18 दिसंबर को होने वाली थी. लेकिन इस दिन बिहार में नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 के कारण एग्जाम पोस्टपोन कर दिया गया था. इस भर्ती परीक्षा के जरिए बिहार के प्राथमिक स्कूलों में 40,506 पदों पर हेडमास्टर की भर्ती की जाएगी. इसका विज्ञापन मार्च 2022 में निकाला गया था.

Exit mobile version