Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

BPSSC ने दारोगा भर्ती मुख्य परीक्षा की नई तिथि का किया ऐलान

bihar police

बिहार पुलिस दारोगा भर्ती

नई दिल्ली| बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (बीपीएसएससी) ने दारोगा भर्ती मुख्य परीक्षा की नई तिथि का ऐलान कर दिया है। यह परीक्षा अब 11 अक्टूबर को होगी। दारोगा बहाली की मुख्य परीक्षा राज्य के 13 जिलों में दो शिफ्ट में आयोजित होगी। यह परीक्षा दो बार स्थगित की जा चुकी है।

कुरकुरे और अंकल चिप्स खाएं फ्री में पाएं 2GB डेटा, जानें क्या है डिटेल?

22 दिसंबर 2019 का आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में 50072 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया था।  इधर, दरोगा परीक्षा विशेषज्ञ अदम्या अदिति गुरुकुल के डॉ. एम रहमान बताया कि छात्रों को तैयारी में अभी से लग जाना होगा। सीटें बहुत कम हैं।

ऐसी स्थिति में प्रतिस्पर्धा कड़ी होगी। छात्रों को रुटीन बनाकर तैयारी में जुटना होगा। साथ ही शारीरिक दक्षता के लिए नियमित प्रैक्टिस करनी होगी। मुख्य परीक्षा के बाद छात्रों को दौड़ में सफल होने के बाद नौकरी होगी। छात्रों ने जो नोट्स बनाये हैं और जो स्टडी मैटेरियल उनके पास है, उन्हें खूब पढ़ें। दो-तीन बच्चे मिलकर ग्रुप डिस्कशन करें। एक दिन में कम से कम पांच सेट बनाने का प्रयास करें।

Exit mobile version