Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बीपीएसएससी ने SI Exam की लिखित परीक्षा की कर दी घोषणा

bpssc

बीपीएससी

पटना। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (बीपीएसएससी) ने दारोगा बहाली (SI Exam) की लिखित परीक्षा की घोषणा कर दी है। यह परीक्षा कोरोना महामारी के चलते पहले दो बार स्थगित हो चुकी है। आयोग ने लिखित परीक्षा की तारीख की घोषणा करते हुए बताया कि 11 अक्टूबर को होगी दारोगा बहाली की मुख्य परीक्षा। परीक्षा के लिए राज्यभर के 13 जिलों में सेंटर बनाया गया है।

विधानसभा चुनाव के लिए सीटों की दूसरी सूची जारी, 18 और सीटों पर पेश की दावेदारी

BPSSC ने दरोगा, सार्जेंट और सहायक कारा अधीक्षक के 2446 पदों के लिए बहाली निकाली थी। बीपीएसएससी ने इसका नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया था कि बिहार पुलिस में दारोगा के 2064 और सार्जेंट (प्रारक्ष अवर निरीक्षक, परिचारी) के 215 पदों पर बहाली होंगी।

वहीं कारा विभाग के अधीन सहायक जेल अधीक्षक के 167 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें सहायक जेल अधीक्षक के 42 पद भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित होंगे। हालांकि बीपीसीएससी को 4500 पदों पर बहाली करना था। फिलहाल विभाग ने 2446 पदों पर भर्तियां निकाली हैं।

Exit mobile version