Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

BPSSC  ने दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक का जारी किया रिजल्ट, चेक करें अपना नाम

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के पदों के लिए हुई मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ओर से जारी रिजल्ट के मुताबिक दारोगा, सर्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के पद के लिए कुल 15231 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है।

मुख्य परीक्षा के लिए लगभग 50 हजार 76 परीक्षार्थी सफल घोषित हुए थे। कुल 2446 पदों पर भर्तियां होनी हैं।

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के तीनों पदों के लिए 29 नवम्बर 2020 को मुख्य परीक्षा आयोजित की थी। इस परीक्षा में कुल 47987 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इस परीक्षा में 30 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की गई।

Bihar Board आज जारी करेगा 12वीं के एड्मिट कार्ड, यहां से करें डाउनलोड

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के लिए हुई मुख्य परीक्षा में 6 गुना अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है।

इन अभ्यर्थियों को अब शारीरिक दक्षता परीक्षा देनी होगी। मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों में 9924 पुरूष व 5307 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। जनरल कैटेगरी में पुरुषों में कटऑफ 75.8 फीसदी रहा वहीं महिलाओं के लिए यह 61.9 फीसदी है।

Exit mobile version