गोरखपुर। दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भरोहिया से ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ का विशेष लगाव था।
पितेश्वरनाथ मंदिर के जलाशय का सुंदरीकरण हो, गुरु गोरखनाथ विद्यापीठ की स्थापना या समय-समय पर मंदिर के सुंदरीकरण का कार्य रहा हो, उसके लिए वह प्रयासरत रहते थे। भरोहिया मानीराम विधानसभा क्षेत्र और गोरखपुर संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है।
ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ यहां से पांच बार विधायक एवं चार बार सांसद रहे। यहां के हर व्यक्ति को वह पहचानते थे। यहां स्थापित उनकी भव्य प्रतिमा यहां के लोगों को जनसेवा के साथ सामाजिक समता के निर्माण के लिए प्रेरणा देगी।
प्रतिमा स्थापना के लिए उन्होंने भरोहिया ब्लाक के प्रमुख प्रतिनिधि संजय सिंह को धन्यवाद दिया।
इन परियोजनाओं का लोकार्पण
-कसिहार-सेमरा मानिक चक संपर्क मार्ग पर 35.26 करोड़ की लागत से राप्ती नदी के लिए चंदा घाट।
– जिला सूचना कार्यालय/ सूचना संकुल, लागत 3.05 करोड़
– रूपनारी संपर्क मार्ग, लागत 75.88 लाख
– कुरौली संपर्क मार्ग, लागत 79.57 लाख
-भरवलिया बुजुर्ग संपर्क मार्ग से कजाकपुर, विवेकपुरम संपर्क मार्ग, लागत 70.32 लाख
-भरवलिया बुजुर्ग संपर्क मार्ग से पंचवटी संपर्क मार्ग, 66.14 लाख
-सहजनवां में स्थित कबीर धूनी/ गोरख तलैया का सुंदरीकरण, लागत 4.10 करोड़
– आधुनिक स्वागत केंद्र का जीर्णोद्धार व सुंदरीकरण, लागत 87.99 लाख
CM योगी ने वितरित किए टैबलेट-स्मार्टफोन, बोले- ज्ञान प्राप्त करने की कोई सीमा नहीं
-जिला कारागार में 120 बंदियों के लिए बैरक, लागत 1.80 करोड़
-राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय नरेखास, लागत 14.25 लाख
– राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, दईडीहा, लागत 14.09 लाख
– राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, भाटपार बंकट, लागत 12.94 लाख
– राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, आसौंजी, लागत 14.58 लाख
CM योगी ने UP को दिया पहले स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट का तोहफा
– जिला कारागार में 30 बंदी क्षमता की सर्किलवाल सहित महिला बैरक, लागत 92.23 लाख
– जिला कारागार के भीतर सीसी रोड, लागत 98.42 लाख
इन परियोजनाओं का शिलान्यास
– स्टेट इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट, लागत 16.29 करोड़
– गोरखनाथ मंदिर परिसर में मेला ग्राउंड स्थल का पर्यटन विकास, लागत 64.48 लाख
– सरदारनगर के बसडीला स्थित ऋषि सरोवर का सुंदरीकरण, लागत 21.72 लाख
– सरदारनगर स्थित बुद्धविहार संबद्ध/ डॉ. भीमराव अंबेडकर स्थल का पर्यटन विकास, लागत 6.41 लाख
-सहजनवां स्थित मदुई शिव मंदिर स्थल का पर्यटन विकास कार्य, लागत 9.82 लाख