लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) के जन्मदिन के अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने शनिवार को राजधानी के डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में रक्तदान किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने रक्तदान शिविर का भी उद्घाटन किया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया और सिविल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरपी सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आज प्रदेश के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रक्तदान शिविर लगाया गया है। इन स्थानों पर भाजयुमो के कार्यकर्ता रक्तदान कर रहे हैं।
सीएम योगी ने पीएम के जन्मदिन पर किया प्रदर्शनी का उद्घाटन, कहा- कर्तव्यों के प्रति ईमानदार
लखनऊ में केजीएमयू, लोहिया संस्थान और सिविल अस्पताल में रक्तदान शिविर लगाया गया है।