लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने बुधवार को जवाहर भवन स्थित महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा के कार्यालय पर छापा मारा। डीजीएमई कार्यालय पर अचानक उप मुख्यमंत्री के पहुंचने से कार्यालय में हड़कम्प मच गया।
बृजेश पाठक ने कार्यालय में उपस्थित अधिकारियों से सामान खरीद और तबादलों की फाइल तलब की। उन्होंने फाइल का निरीक्षण किया। उप मुख्यमंत्री को डीजी चिकित्सा शिक्षा के यहां गड़बड़ी की शिकायत मिली थी।
जनसमस्याओं का त्वरित निस्तारण करें अधिकारी: सीएम योगी
उप मुख्यमंत्री ने इससे पहले सीएमओ कार्यालय भी पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। बृजेश पाठक ने सीएमओ कार्यालय परिसर की स्वच्छता एवं फाइलों के सुव्यवस्थित रूप से रखरखाव करने का सख्त निर्देश दिया। सीएमओ कार्यालय में लखनऊ के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ मनोज अग्रवाल उपस्थित रहे।