लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के बेहतर स्वास्थ्य की चिंता हर किसी को है। शुक्रवार को इसकी मिसाल उस वक्त देखने को मिली जब राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता से इतर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) उनका हालचाल लेने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल पहुंचे।
इस दौरान वह करीब आधे घंटे तक अस्पताल में मौजूद रहे और रामगोपाल यादव से मुलाकात करते हुए नेताजी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इस मुलाकात को लेकर सपा नेता रामगोपाल यादव ने उप्र सरकार का आभार जताया है।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) आज मेदांता अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने नेता जी मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का हाल जाना। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने परिवार के सदस्यों और डॉक्टरों से मुलाकात कर नेताजी के स्वास्थ्य की जानकारी ली। इसके बाद उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सपा नेता रामगोपाल यादव से मिले।
मुलाकात के बाद रामगोपाल यादव का बयान सामने आया हैं, जिसमें रामगोपाल ने यूपी सरकार का आभार जताया है। कहा कि ‘नेताजी सबके नेता हैं, ऐसे समय में उप्र की सरकार साथ खड़ी है, इससे राजनीति में बेहतर संदेश जाता है।’
बाहुबली अतीक अहमद पर कसा शिकंजा, 30 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क
उल्लेखनीय है कि राजनीति में मुलायम सिंह यादव का जो कद है, वह सभी नेताओं को सहज ही नहीं मिल पाता है। इस बात का प्रमाण इस बात से लगाया जा सकता है कि आज किसी भी दल का नेता हो वो मुलायम सिंह यादव को देखने के लिए पहुंच रहा है। देश की राजनीति का ऐसा कोई भी बड़ा नेता या राजनैतिक दल नहीं है जो उनका हालचाल न ले रहा हो। देश के कद्दावर नेता की सेहत का हाल लेना और अस्पताल पहुंचकर मिलना आज की राजनीति को देखते हुए काफी सुखद तस्वीर है।