Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ब्रजेश पाठक बने देवदूत, गंभीर मरीज को खुद एंबुलेंस से पहुंचाया अस्पताल

Brajesh Pathak

Brajesh Pathak

बलरामपुर।  उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak ) एक बार फिर एक मरीज के लिए देवदूत बनकर सामने आ गए। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक खुद ही मरीज को एंबुलेंस के जरिए बलरामपुर के अस्पताल में पहुंच गए।

वह भाउराव देवरस अस्पताल में औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे थे। वहां अज्ञात अवस्था में मिला ब्रेन स्ट्रोक का मरीज मिला। उसके साथ कोई नहीं था तो डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मरीज को एंबुलेंस मे स्वास्थ्य टीम के साथ बलरामपुर अस्पताल पहुंचे और वहां इमरजेंसी वार्ड में मरीज को भर्ती कराते हुए उपचार शुरू करा दिया है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak ) के इस कदम की जमकर प्रशंसा हो रही है।

गौरतलब है कि डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak ) प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री भी हैं। वह अक्सर अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य विभाग के सिस्टम को ठीक करने की कोशिश में हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने बाढ़ संबंधी बुलाई बैठक, विभागीय मंत्री के साथ अफसर भी होंगे शामिल

इसी के चलते भाउराव देवरस अस्पताल में औचक निरीक्षण के दौरान जब उन्हें ब्रेन स्टोक का अज्ञात मरीज गंभीर हालत में मिला तो वह उस मरीज को खुद ही लेकर बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराने के लिए निकल पड़े। यहां मरीज को भर्ती कराकर उसका उपचार शुरू करा दिया गया है।

Exit mobile version