ब्राजीलिया। ब्राजील के शिक्षा मंत्री मिल्टन रिबेरो तथा नागरिता मंत्री ओनिक्स लोरोंजोनी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं।
इन दोनों मंत्रियों ने सोमवार को बताया कि वे लोग जांच में कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं। इन दोनों मंत्रियों ने तत्काल उपचार शुरू करवा दिया है और ये लोगों घर से काम करते रहेंगे।
कांग्रेस विधायक ने राहुल गांधी को लिखा पत्र, राम मंदिर निर्माण को लेकर किया यह आग्रह
श्री ओनिक्स ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें पहली बार गुरुवार को कोरोना के लक्षण नजर आए थे और शुक्रवार से इसका उपचार शुरू करवा दिया था। इसी दिन मैंने जांच करवाई। उन्होंने कहा, “मुझे इसके सकारात्मक प्रभाव महसूस हुए हैं।
राज्यपाल टंडनजी ने हमें सदैव सन्मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया : सीएम शिवराज
ब्राजील में अभी तक चार मंत्री इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। कोविड-19 से संक्रमित होने वाले मंत्रियों खदान एवं ऊर्जा मंत्री बेंटो अल्बुकर्क और संस्थागत सुरक्षा मंत्री, जनरल अगस्तो हेलनो शामिल हैं।