ब्राजीलिया। ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो के बड़े पुत्र एवं सीनेटर फ्लावियो बोलसोनारो कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित पाये गये हैं।
इस बात की जानकारी उन्होंने बुधवार को ट्वीट कर दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “वह (श्री फ्लावियो) ठीक है। उनमें इस संक्रमण के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं। वह घर में रह कर हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन और एजिथ्रोमाइसिन दवा के साथ उपचार करवा रहे हैं।”
सुशांत आत्महत्या मामले में सिद्धार्थ पिठानी के गेस्ट हाउस पहुंची टीम
श्री फ्लोवियो राष्ट्रपति जायर के परिवार के इस संक्रमण से प्रभावित होने वाले चौथे सदस्य हैं। इससे पहले श्री जायर सात जुलाई को, ब्राजील की प्रथम महिला मिशेल बोलसोनारो, 30 जुलाई को और श्री जायर के छोटे पुत्र जायर रेनान बोलसोनारो 10 दिन पूर्व इस जानलेवा विषाणु से संक्रमित पाये गये थे।