ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो को पित्ताशय की पथरी के सफल ऑपरेशन के बाद शनिवार को शहर के अल्बर्ट आइंस्टीन अस्पताल से छुट्टी मिल गई।
अस्पताल के मेडिकल कर्मचारी ने कहा कि राष्ट्रपति बोलसोनारो को शुक्रवार सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था और शनिवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर डेढ़ बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
विश्व में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3.26 करोड़ के पार, 9.90 लाख लोग कालकवलित
स्थानीय मीडिया के अनुसार राष्ट्रपति ने अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद ब्रासीलिया रवाना हो गए, जहां वह राष्ट्रपति निवास पर सप्ताहांत बिताएंगे और सोमवार से अपना कार्यभार संभालेंगे।
अस्पताल की स्वास्थ्य रिपोर्ट के मुताबिक श्री बोलसोनारो का स्वास्थ्य काफी बेहतर है। उन्हें रक्तस्राव नहीं हो रहा है और न ही वह किसी बुखार से पीड़ित हैं।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंत सिंह के निधन पर राजनाथ सिंह ने जताया दुख
सितंबर 2018 में एक चुनावी अभियान के दौरान पेट पर चाकू से हमला किए जाने के बाद से श्री बोलसोनारो के अबतक छह ऑपरेशन हो चुके हैं।