ब्राजील। कोरोना वायरस के चलते भारत समेत पूरी दुनिया परेशान है। इसी क्रम में भारत में बनी दो वैक्सीन के आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी गई है। मंजूरी मिलने के बाद देश में कोविड महामारी से परेशान लोगों में कोविड टीकाकरण शुरू ही होने वाला है। दुनिया के कई ऐसे देश हैं जहां कोविड वैश्विक महामारी के कारण त्रस्त है। ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।
ब्राजील ने 20 लाख वैक्सीन डोज की आपूर्ति करने की पीएम मोदी से की अपील
इस पत्र में बोलसोनारो ने मोदी से जल्द से जल्द कोविड वैक्सीन भेजने का अनुरोध किया है। दुनिया में अमेरिका के बाद ब्राजील कोविड-19 वैश्विक महामारी से सबसे ज्याद परेशान है, ऐसे में ब्राजील में वैक्सीनेशन की शुरुआत न हो पाने व देरी होने के कारण ब्राजील पर दबाव बढ़ता ही जा रहा है।
उत्तर कोरिया के तानाशाह ने दी अमेरिका को दी चेतावनी, बाइडन परेशान
ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो कार्यालय ने इस खत को जारी किया है। ब्राजील के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में कहा है कि मैं भारतीय टीकाकरण कार्यक्रम पर बिना कोई आंच आए हमारे राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम को तत्काल कार्यान्वयन के लिए 20 लाख वैक्सीन डोज की आपूर्ति करने की अपील करता हूं।