नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में लाल किले के चारो ओर जुटे हुए किसानों पर पुलिस ने बल का प्रयोग किया। पुलिस के द्वारा किसानों को वहां से निकालने की कोशिशे जोरों पर हैं।
भदोही : शव लेकर जा रही एंबुलेंस खड़े वाहन से टकराई, 5 की मृत्यु
बताया जा रहा है कि किसानो ने उपद्रव और तोड़फोड़ शुरू कर दी। पुलिस को किसानो को वहां से हटाने के लिए काफी सख्ती बरती है। दिल्ली में तनाव को बढ़ता देखकर इलाके में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है, ताकि किसी भी तरह की अफवाहें न फैल सकें। किसानों के हंगामे को देखते हुए सरकार ने सिंघु, टीकरी, गाजीपुर बॉर्डर के साथ ही मुकरबा चौक और नांगलोई इलाके में भी इंटरनेट बंद कर दिया है। ये सभी ऐसे पॉइंट हैं, जहां से किसान आंदोलन चल रहा है।