Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

45 साल के बाद तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, इतने रन पर ढेर हुई टीम इंडिया

विराट कोहली virat kohli

विराट कोहली

नई दिल्ली। एडिलेड में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत को दूसरी पारी में 9/1 से आगे खेलना था, लेकिन इस स्कोर में सिर्फ 27 रन और जोड़ने के बाद भारत के सभी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। भारत के लिए ये स्कोर किसी शर्मनाक रिकॉर्ड से कम नहीं है, क्योंकि भारत ने अपना ही शर्मनाक रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले कभी भी भारतीय पारी 40 रन से पहले टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में नहीं सिमटी थी। 1974 में भारतीय टीम 42 रन पर ढेर हुई थी।

भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ के पार, 1.45 लाख कालकवलित

भारतीय टीम ने साल 2018-19 के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीरीज 2-1 से जीती थी, लेकिन 2020-21 के दौरे पर भारतीय टीम को सीरीज की शुरुआत हार के साथ करनी पड़ सकती है, क्योंकि सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम दूसरी पारी में 100 रन तो छोड़िए, पूरी टीम मिलकर 50 रन नहीं बना सकी और पवेलियन लौट गई।

भारत में रिसर्च और डेवलपमेंट पर निवेश बढ़ाए जाने की है जरूरत – मोदी

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में ये सबसे छोटी पारी रही, जिसमें पूरी टीम मिलकर सिर्फ 36 रन बना सकी। हालांकि, मोहम्मद शमी नाबाद पवेलियन लौटे, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट के नए नियमों को मुताबिक, चोट लगने के बाद खिलाड़ी को रनर नहीं मिलता है और बल्लेबाजी करने में सक्षम नहीं होने पर खिलाड़ी को आउट मान लिया जाता है। ऐसे में भारतीय टीम सिर्फ 36 रन बना सकी। इस तरह ये स्कोर भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर है।

Exit mobile version