लाइफस्टाइल डेस्क। प्यार और ब्रेकअप हमे जीवन के किस मोड़ पर लेकर आते हैं ये हम खुद तब तक नहीं समझ पाते , जब तक की उससे गुजरते नहीं है। कोई ब्रेकअप के बाद टूट जाता है तो कोई सुसाइड या डिप्रेशन में चला जाता है। अधिकतर की जिंदगी बर्बाद हो जाती है , लेकिन आज एक ऐसी लड़की के बारे में बताएंगे जिसके लिए ब्रेकअप वरदान बना है। हालांकि कई ऐसे लोग भी हैं जो डिप्रेशन से बाहर निकल कर कुछ ऐसा कर जाते हैं जो लोगों के लिए भी मिसाल बन जाता है।
सिडनी की अलिदा एलिजाबेथ की भी कहानी कुछ ऐसी ही है। 27 साल की अलिदा का वजन बहुत ज्यादा था और उन्हें सेहत को लेकर कई तरह की समस्याएं थीं। अलिदा बताती हैं कि मोटापे की वजह से स्कूल में बच्चे उन्हें बहुत परेशान करते थे जिसकी वजह से उन्होंने स्कूल जाना बंद कर दिया था। इसका असर उनके दिमाग पर भी पड़ने लगा था। 6 की उम्र से ही अलीदा का वजन लगातार बढ़ता जा रहा था
12 साल की उम्र में डिप्रेशन का शिकार अलिदा के मन में कई बार आया था आत्महत्या का विचार। और उन्होंने खुद को कई बार नुकसान भी पहुंचाया था। अलीदा को लगने लगा था कि उनकी जिंदगी किसी काम की नहीं है। लेकिन कुछ सालों के बाद अलिदा के जीवन में प्यार आया और उनकी जिंदगी धीरे-धीरे बदलने लगी थी।
अलिदा मां बनना चाहती थीं और उन्होंने ब्वॉयफ्रेंड के साथ पूरी फैमिली प्लानिंग कर ली थी। मोटापे की वजह से उन्हें कई तरह की समस्याएं थीं जिसे लेकर वो एक फर्टिलिटी स्पेशलिस्ट से भी मिली। अलिदा को पता चला कि वो प्राकृतिक तरीके से मां नहीं बन पाएंगी।