Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मात्र एक रुपए में Breast Cancer का इलाज, यूपी के इस अस्पताल में इजाद की गई नई तकनीक

Breast Cancer

Breast Cancer

कानपुर। यूपी के कानपुर स्थित गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज (Ganesh Shankar Vidyarthi Memorial Medical College) के डॉक्टरों ने ओन्को मैमोप्लास्टी तकनीक (Onco Mammoplasty Technique) इजाद की है। इस तकनीक के जरिए ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) से जूझ रहीं महिलाओं का केवल एक रुपए में इलाज किया जा रहा है। ब्रेस्ट कैंसर ऑपरेशन के बाद होने वाली परेशानियों को दूर करने में भी इस तकनीक का सहारा लिया जा रहा है।

ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) का ग्राफ महिलाओं को होने वाले कैंसर में काफी ज्यादा है। ऐसे में GSVM मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों की यह तकनीक मील का पत्थर साबित हो सकती है। कैंसर होने पर उसका इलाज कराना हर किसी के बस की बात नहीं होती। जो गरीब होते हैं वे इलाज का आधा रास्ता तय करने के बाद ही हार मान जाते हैं। ऐसे में केवल एक रुपए या फिर यूं कहें कि ‘फ्री’ में ब्रेस्ट कैंसर का इलाज मिलना बहुत ही राहत पहुंचाने वाला है।

हटाया जाता है केवल संक्रमित हिस्सा

GSVM मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। संजय काला ने कहा ”इस तकनीक के जरिए ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित मरीजों के ब्रेस्ट से केवल संक्रमित हिस्से को ही हटाया जाता है और उसकी जगह वॉल्यूम रिप्लेसमेंट पद्धति से उसे नया आकार दिया जाता है।”

अखिलेश यादव ने ‘संगम’ में प्रवाहित की मुलायम सिंह की आस्थियां

उन्होंने बताया इस तकनीक के जरिए एक 48 वर्षीय मरीज की सर्जरी की गई, जो सफल रही। साथ ही डॉ। काला ने कहा, पहले ब्रेस्ट कट (Breast Cut) की वजह से महिलाएं डिप्रेशन का शिकार हो जाती थीं। कई बार तो वे आत्मघाती कदम भी उठा लेती हैं। लेकिन इस तकनीक से महिलाओं को बहुत फायदा होगा।

Exit mobile version