Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शादी के मंडप में हुई दुल्हन की मौत, दूल्हे ने की छोटी बहन से शादी

The prisoner married his girlfriend in court

The prisoner married his girlfriend in court

उत्तर प्रदेश में इटावा के भर्थना इलाके के समसपुर से एक अकल्पनीय घटना सामने आई है जहाॅ पर मंडल समारोह मे ही सात फेरो से पहले दूल्हन की हदयघात से दर्दनाक मौत ने हर किसी को सन्न कर दिया ।

दुल्हन की मौत के कुछ ही देर में दोनों पक्षों में सहमति बनी कि दुल्हन की छोटी बहन निशा के साथ जल्दी से शादी की रस्मों को करा दिया जाए । सहमति के बाद मृत दुल्हन की बहन दुल्हन बनी । बहन जो कुछ देर पहले तक दूल्हे को जीजा कह रही थी। उससे आनन फानन में उसकी शादी हो गई ।

सुप्रीम कोर्ट ने पीड़िता से पूछा सवाल- आखिर रात आठ बजे होटल के कमरे में गईं क्यों?

वैवाहिक कार्यक्रम विधिवत हिन्दू रीति रिवाज के साथ सम्पन्न हो रहा था । बारात स्वागत, बारात भ्रमण, जयमाला, दावत, गोद भराई, माॅग भराई सहित कई रस्में हो चुकी थी । सात फेरों से पहले अचानक दुल्हन की तबियत बिगड़ी और कुछ ही मिनट में उसकी मौत हो गई ।

सागर हत्याकांड: पहलवान सुशील की माँ ने दिल्ली हाई कोर्ट से लगाई गुहार

बरात आई । खूब स्वागत सत्कार हुआ । शादी की रस्में हुईं। दूल्हा दुल्हन ने एक दूसरे को स्टेज पर जयमाला पहनाई । दुल्हन की मांग भरी जा चुकी थी । रात के करीब ढाई बजे मंडप में सात फेरों की तैयारी चल रही थी । दुल्हन मंडप में थी । तभी अचानक दुल्हन बेहोश हुई और मंडप में ही तोड़ दिया । बेहद गम के बीच मृत दुल्हन की छोटी बहन को दूल्हे के साथ विदा कर दिया गया ।

Exit mobile version