Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ढह गया सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट, आंधी में ढेर हुआ करोड़ों की लागत से बन रहा गंगा पुल

Bridge under construction collapsed

Bridge under construction collapsed

पटना। बिहार के भागलपुर में गंगा नदी (Ganga River) पर बन रहे पुल का बड़ा हिस्सा गिरने (Bridge under construction collapsed) से हंगामा मच गया है। इसको लेकर बिहार सरकार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने ठेकेदार के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है। दरभंगा पहुंचे कैबिनेट मंत्री हुसैन ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) का यह ड्रीम प्रॉजेक्ट (Dream Project) था। ऐसे में पुल का गिरना बेहद दुखद है। ऐसे ही ठेकेदारों के कारण बिहार की देश-दुनिया में बदनामी भी होती है।

उद्योग मंत्री शाहनवाज ने निर्माणाधीन पुल गिरने (Bridge under construction collapsed)  पर न सिर्फ चिंता जताई बल्कि पूरी जांच कराने की बात भी कही। उन्होंने कहा कि जांच के बाद ठेकेदार के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि प्रदेश के खगड़िया में शुक्रवार देर रात तेज आंधी के साथ हुई बारिश से भारी नुकसान हुआ। खगड़ियां के परबत्ता प्रखण्ड स्थित अगुवानी और भागलपुर जिले के सुल्तानगंज के बीच गंगा नदी पर बन रहे फोर लेन महासेतु का सुपर स्ट्रक्चर कई जगह ध्वस्त हो गया। तेज आंधी में महासेतु के बीच बने कई सुपर स्ट्रक्चर टूट (Bridge under construction collapsed)  कर नीचे गिर गए।

भरभराकर गिरी आठ मंजिला इमारत, 39 लोग लापता

दरअसल, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम महासेतु का निर्माण करा रही है। यह महासेतु बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है। एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी इस प्रोजक्ट का निर्माण कर रही रही है। 1710 करोड़ की लागत से बनने वाली इस पुल का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साल 23 फरवरी 2014 में किया था। करीब 3.160 किमी लंबा यह फोर महासेतु है।

खगड़िया डीएम डॉ. आलोक रजंन घोष ने कहा कि अगुवानी-सुल्तानगंज के बीच बन रहे फोर लेन महासेतु का सुपरा स्ट्रक्चर ध्वस्त (Bridge under construction collapsed)  हुआ है। मामले की जांच की जाएगी कि आखिर किन कारणों से ध्वस्त हुआ है।

निर्माणाधीन मकान की गिरी दीवार

Exit mobile version