Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस तेल फेस मास्क से चेहरे पर आएगा निखार, ऐसे करें इस्तेमाल

coconut oil

coconut oil

नारियल खाने में जितना स्वादिष्ठ होता है, उतना ही फायदेमंद भी होता है। नारियल का तेल (Coconut Oil) आपकी स्किन और बालों पर बेहद असरदार होता है। नारियल के तेल में लौरिक एसिड होता है, जो हानिकारक कीटाणुओं को मारता है। इतना ही नहीं, यह तेल प्रज्वलन रोधी भी होता है और त्वचा को नरम करता है।

नारियल (Coconut Oil) का तेल कील-मुहांसों की समस्या को खत्म करता है साथ ही रूखी त्वचा को मॉइश्चराइजर करने का काम भी करता है।

अनगिनत फायदे वाले इस तेल का फेस मास्क बनाकर आप चेहरे पर लगाएंगी तो आपका चेहरा हर मौसम में चमका-चमका और स्मूथ दिखेगा। आइए, आपको बताते हैं कि आप घर में नारियल तेल का फेस मास्क कैसे तैयार कर सकती हैं।

नारियल का तेल (Coconut Oil) और एलोवेरा फेस पैक

नारियल के तेल और एलोवेरा का त्वचा पर कूलिंग प्रभाव होता है। यह कील करने वाले जीवाणुओं को मारता है, कोशिकाओं की संख्या बढ़ाता है, और दाग़ हटाता है।

सामग्री

प्रक्रिया:

नारियल का तेल और शहद- नारियल का तेल, शहद और शिया मक्खन त्वचा को नमी प्रदान करता है और त्वचा के छिद्र खोलता है। नारियल के तेल और शहद में सूक्ष्मजीव रोधी और कवक रोधी गुण होते है जो कीटाणुओं को मारते है और स्किन को तंदुरुस्त रखते हैं।

कैसे तैयार करें नारियल और शहद का पैक

प्रक्रिया

Exit mobile version