रायबरेली। जिले की पांच विधानसभाओं में चैथे चरण में होने वाले नामांकन की प्रक्रिया आज समाप्त हो गई है। आज नामांकन के आखिरी दिन सदर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में डॉ. मनीष चैहान, हरचंदपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में सुरेंद्र विक्रम सिंह और बछरावां विधानसभा से सपा प्रत्याशी के रूप में श्याम सुंदर भारती ने नामांकन किया।
वहीं, ऊंचाहार विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी और भाजपा के प्रदेश महामंत्री और अवध क्षेत्र के प्रभारी अमरपाल मौर्य ने आज नामांकन किया। भाजपा प्रत्याशी अमरपाल मौर्य का नामांकन कराने के लिए कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक पहुंचें। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनने जा रही है। इस बार फिर से जनता मन बना चुकी है। आज नामांकन करने पहुंचें सपा प्रत्याशी श्याम सुंदर भारती ने कहा कि जिस तरह से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुझ पर भरोसा जताते हुए टिकट दिया है। मैं उस पर पूरा खरा उतरने का प्रयास करूंगा।
मेरे क्षेत्र की जनता राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस फैसले से बहुत खुशी है और अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए जुट गई है। उन्होंने कहा कि मैंने जनता के बीच में जिस तरह से काम किया है, उसका फल मुझे अवश्य मिलेगा। जनता मुझे एक बार फिर से विधायक बनाकर विधानसभा भेजेगी। हरचंदपुर विधानसभा से प्रत्याशी सुरेंद्र विक्रम सिंह उर्फ पंजाबी ने कहा कि जनता के बीच में मैंने बहुत काम किया है और जनता का आशीर्वाद लगातार मुझे मिलता रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे एक बार फिर से उम्मीद है कि हम अपने क्षेत्र में जीतकर आएंगे। वहीं, डॉ मनीष चैहान ने कहा कि जनता की मैंने लगातार सेवा की है और जनता के बीच में हमेशा रहता हूं। ऐसे में मुझे पूरी उम्मीद है कि जनता का मुझे प्यार मिलेगा।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने मुझ पर जिस तरह से भरोसा जताया है, मैं उस पर खरा उतरूं यह मेरा पूरा प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि हमारी नेता प्रियंका गांधी के निर्देशन में मैं मैदान में हूं और जनता मेरा समर्थन करेगी, ऐसा मुझे पूरा विश्वास है।
राजनीतिक महासफर में अब गरमा गई सियासत
ऊंचाहार विधानसभा में एक एक करके सभी राजनीतिक दल के चेहरे साफ हो गए है। जिसमे बीजेपी ने संगठन पर भरोसा करते हुए अमरनाथ मौर्या को अपना प्रत्याशी घोषित किया है हलाकि ये इस विधानसभा के लिए नए चेहरे के रूप में है। जिनको यहां की जनता व मतदाताओ के बीच चंद दिनो में अपनी पहचान बनाना होगा और चर्चा की माने तो पार्टी व पार्टी के संगठन के दम पर ये अपना नइया पार करने में जुटेंगे हलाकि ये तो वक्त ही बताएगा कौन जीत का ताज पहनेगा।
सपा से डा मनोज कुमार पाण्डेय है हलाकि वे विगत दो बार विधायकी में जीत हासिल कर चुके है। जिनका टिकट घोषित होने पर घर घर भ्रमण भी जारी है। बसपा ने अंजलि मौर्या को टिकट मिला है जिनका राजनीतिक छवि बनाने में पहला कदम है। वहीं कांग्रेस पार्टी से भाजपा छोडकर कांग्रेस मे आने वाले अतुल सिंह को टिकट मिला है हलाकि ये जनता के बीच सदैव मेहनत करते हुए नजर आए।